Sikar


DIST. HQ. SIKAR

डीएलएड के छात्र अध्यापकों ने जाने स्काउट गाइड के नियम और प्रतिज्ञा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर दिनांक 8.5. 2025 को डी. एल. एड. स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ। आज द्वितीय दिन प्रात:व्यायाम ,सेवा कार्य, आदि के बाद संभागियों को स्काउट गाइड झंडे की जानकारी, राष्ट्रीय झंडे की जानकारी, स्काउट गाइड यूनिफॉर्म की जानकारी, नियम,उद्देश्य,प्रतिज्ञा, स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति एवं बेडेन पावेल का जीवन, विभिन्न प्रकार की गांठो की जानकारीआदि की जानकारी दी गई।शिविर संचालक श्री प्रभु दयाल कुमावत लीडर ट्रेनर एवं परमेश्वरी चारण है सह संचालक फूल मोहम्मद, छीतर मल वर्मा , नारायण सिंह महला , मोहन सिंह महला श्री गिरधारी लाल डावर, हनुमान प्रसाद सिंगल, तुलसीराम कुमावत, शिव सिंह, विनोद कुमार नरवर, संजय कुमार रोहिल,अंकित कुमार,पीताम्बर लोरा प्रशिक्षण में सहयोग दे रहे हैं आवास व्यवस्था टेंटो मे की गई। आज श्री सुभाष चंद जोशी हलवासी रांची ने शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की रसोई के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की घोषणा की

Venue:

Duration

09-05-2025 to 12-05-2025

PARTICIPANTS

50

SERVICE HOURS

20000

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Good Health and Wellbeing

Attached Files