Sikar


DIST. HQ. SIKAR

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान तथा वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत रा उ प्रा वि जगदीशपुरी में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रसाद सैनी की अध्यक्षता में स्वच्छ जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिक्षक सैनी ने बताया कि स्काउटर व यूथ एवं इको क्लब प्रभारी शिक्षक गोपाल राम यादव रा उ मा वि जुगराजपुरा के नेतृत्व तथा हरिशंकर यादव अध्यापक के सहयोग से वन्दे गंगाजल संकल्प लेने के साथ पक्षियों के लिए जल परिण्डे लगाना, पेयजल टंकी की सफाई, पेड़ पौधों की जल सेवा, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, खेली जल सफाई, वर्षा जल टांके की सफाई तथा स्वच्छ जल व स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां आयोजित हुई। इसके बाद विद्यालय में एक संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें शिक्षक महेंद्र प्रसाद सैनी ने जल गुणवत्ता के प्रकार जिसमें पीने योग्य जल, स्वादिष्ट जल, दूषित जल और संक्रमित जल के बारे में विस्तृत जानकारी दी इसके बाद इसका स्काउटर गोपाल राम यादव ने बताया कि सुरक्षित पेयजल स्वच्छता व सफाई मानव स्वास्थ्य और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है सुरक्षित wash न केवल स्वास्थ्य के लिए एक शर्त है बल्कि आजीविका स्कूल में उपस्थित और गरिमा में योगदान देता है और स्वस्थ वातावरण में रहने वाले लचीली समुदाय को बनाने में मदद करता है। इस अवसर पर लीलाधर डागर, मुकेश वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी यादव, संतरा सैनी, राजेश सैनी, शुभम वर्मा विकास वर्मा, सुधांशु डागर व विद्यार्थी उपस्थित थे l शिक्षक सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए वंदे गंगाजल संरक्षण जन अभियान से जुड़ने का आह्वान कर कार्यक्रम का समापन कियाl

Venue:

Duration

14-06-2025 to 19-06-2025

PARTICIPANTS

10

SERVICE HOURS

50

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Life on Land