Sikar


DIST. HQ. SIKAR

वंदे गंगा जल संरक्षण कार्यक्रम में माधव सागर पर भारत स्काउट गाइड सदस्यो
किया श्रमदान

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में माधव सागर बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत 8:00 बजे से 11:00 बजे तक स्काउट सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के निर्देशन में श्रमदान कर माधव सागर व उसके आसपास के क्षेत्र, मारू पार्क स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर श्रीमान मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर एवं श्रीमान रतन लाल स्वामी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर ने बच्चों की पीठ थपथपाई । अनुकरणीय सेवा के लिए धन्यवाद दिया स्काउट अमित मुंडोतिया, रवि शंकर ,संदीप कुमार ,रोहित सिंह अरविंद कुमार, ,धीरज शर्मा ,धीरज कुमार सहित स्काउटस के सदस्य उपस्थित रहे।
सीकर जिले के स्काउट विभिन्न स्थानों पर 20 जून तक वन जय गंगा जल संरक्षण अभियान को जारी रखेंगे और विभिन्न स्थानों पर श्रमदान सहित जल सेवाओं का आयोजन करेंगे। अच्छा कार्य करने वाले स्काउटसको जिला मुख्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

Venue:

Duration

07-06-2025 to 13-06-2025

PARTICIPANTS

180

SERVICE HOURS

200

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Life on Land