Sikar


DIST. HQ. SIKAR

वेस्ट का बेस्ट गतिविधि के तहत स्काउट व इको क्लब सदस्य ने पक्षियों के लिए 100 परिंडे एकत्रित किए

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत वेस्ट ऑफ वेस्ट के तहत सीकर शहर में विभिन्न स्थानों पर तालाब हुए अन्य जगहों पर गणगौर पर महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विसर्जित किए हुए मिट्टी के पत्रों को एकत्रित करने का कार्य किया और 100 परिंण्डे जिसकी बाजार मूल्य₹6000 होती है
कार्यक्रम के दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, देवीलाल जाट सहायक सचिव सीकर, ओमप्रकाश रेगर स्काउट मास्टर, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर, लखन बावरिया रोवर मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, हेमंत कुमार स्काउट, शाहिद अनेक स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने यह सुंदर कार्य किया। जिन पर कलर करके ग्रीष्मकल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शशि बहड उपाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला परिषद सीकर, शाहिद अनेक लोगों ने स्काउट में सदस्यों के इस कार्य की सराहना की।

Venue:

Duration

24-04-2025 to 09-05-2025

PARTICIPANTS

5

SERVICE HOURS

20

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Climate Action

Attached Files