Sikar


DIST. HQ. SIKAR

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी संभागियो को दिलाई शपथ।

तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है -डॉक्टर अजीत शर्मा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन कला कौशल शिविर के दौरान आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अजीत कुमार शर्मा का स्वागत स्कार्फ पहन कर स्काउट भावनाओं के साथ सी ओ बसंत कुमार लाटा ने किया एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। नृत्य की बालिकाओं के द्वारा अतुल दाधीच के नेतृत्व में मत पियो सा बोल के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया। संभागियों के द्वारा भाषण प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ता डॉक्टर अजीत शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सभी को परिवार ,समाज से धूम्रपान को दूर करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी को इससे दूर रहते हुए समाज में फैले धूम्रपान व नशे को दूर करने का आह्वान किया। संगीत की कक्षा के संभागियो ने महेंद्र कुमार पारीक के नेतृत्व में धुआं मना उड़ावे रे इस बोल के साथ गायन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने धूम्रपान निषेध हेतु शपथ दिलाई।कार्यक्रम के दौरान रेखा शर्मा, बबीता शर्मा ,मनोहर लाल ,पवन कुमार, बजरंग लाल, डा निकिता ढाका दीनदयाल शर्मा ,देवीलाल, मोहन लता, दिनेश सैनी ,मोहनलाल सुखाड़िया , चेतन मिश्रा, अतुल दाधीच,अनिल कुमार , लखन बावरिया,सहित सैकड़ो अभिभावक व स्काउट रोवर एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके साथ जिला सीकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किया।

Venue:

Duration

29-05-2025 to 07-06-2025

PARTICIPANTS

180

SERVICE HOURS

300

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Good Health and Wellbeing

Attached Files