Sikar

DIST. HQ. SIKAR
अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर में आयोजित की गई बुकरम मेहंदी प्रतियोगिता।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय FC सीकर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के दौरान आज बुकरम मेहंदी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगियों ने भाग लेकर के अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। बुकरम मेहंदी का प्रशिक्षण कृष्णा नायक के नेतृत्व में प्रदान किया जा रहा है। बुकरम मेहंदी प्रतियोगिता में रुचिका प्रथम ,भावना नायक द्वितीय, मुस्कान नायक तृतीय स्थान पर रही । अन्य प्रतियोगियों ने भी सुंदर-सुंदर मेहंदी की रचना की और आगे जो प्रतियोगिताएं होगी उनमें जोर-शोर से शामिल होने के लिए प्रयास किया। शिविर में चल रहे ब्यूटीशियन स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग संगीत एवं नृत्य की भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शिविर के दौरान किया जाएगा शिविर में विभिन्न प्रकार के हुनर अवकाश के समय के सदुपयोग के लिए सिखाए जा रहे हैं
Venue: PM SHREE RADHA KRASHAN MARU GIRIL SCHOOL SIKAR