Sikar

DIST. HQ. SIKAR
रेलवे स्टेशन सीकर पर भारत स्काउट गाइड सदस्य द्वारा जल सेवा जारी
रेल यात्रीयो को रसना पिलाई गई
विगत कई दिनों से तपती धूप में रेल यात्रियों राहगीरों को की सहायता के लिए राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के सदस्यो द्वारा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर जल सेवा संचालित की जा रही है जिसके तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से रेलवे स्टेशन सीकर पर ठंडे पानी की जल सेवा की जा रही है जिसमें यात्रियों को हर हर कंपार्टमेंट के पास जाकर के ठंडा जल पिलाया जा रहा है उसी के तहत देवीलाल जाट सहायक सचिव की प्रेरणा से टीबड़ा आई केयर हॉस्पिटल सीकर के प्रबंधक की ओर से पांच रेल के यात्रियों को प्रातः 10:30 बजे से 3:30 बजे तक ठंडी और मीठी रसना पिलाई गई। महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल, देवी लाल जाट, पुरुषोत्तम शर्मा, लखन बावरिया सीनियर रोवर मेट, जितेंद्र रोवर मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर,नवीन सेन ,गौरव शर्मा राज्य पुरस्कार स्काउट श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर, ने शानदार सेवाएं प्रदान की।
Venue: TRAIN STATION