Sikar

DIST. HQ. SIKAR
पीएम श्री राधा कृष्ण मारू स्कूल में अभिरुचि कौशल विकास में एक से बढ़कर एक हुनर सिखाए जा रहे हैं
बालक बालिका एवं महिलाएं प्रशिक्षण के लिए अभी भी आवेदन कर सकते हैं
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा पीएम श्री राधा कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में हर वर्ष की भांति ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि, हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें प्रात:7:00 बजे से 12: 30 बजे प्रतिदिन विभिन्न कलाओं सिलाई, बुनाई कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन, ताइक्वांडो आत्मरक्षा,पेंटिंग ,कंप्यूटर स्केटिंग, साज सज्जा नृत्य, इंटीरियर डेकोरेशन, अभिनय नाटक वाद्य यंत्र संगीत सहित अनेक विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।
लड़के और लड़कियों को शानदार क्लासिकल राजस्थानी पंजाबी हरियाणवी गानों पर कोरियोग्राफर अतुल दाधीच द्वारा डांस का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण दीनदयाल शर्मा व्याख्याता अंग्रेजी द्वारा प्रदान किया जा रहा है बालक बालिका अंग्रेजी में बात करना भी सीख रहे हैं और हिंदी की राइटिंग सुधारने का कार्य भी निर्मला सरोलिया द्वारा करवाया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई भी बालक बालिकाएं महिलाएं प्रातः 7:00 बजे से 1:00 बजे के बीच में विद्यालय में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।