Sikar


DIST. HQ. SIKAR

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के संभागी ताइक्वांडो में भी शानदार प्रशिक्षण कर रहे हैं

ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में योगाभ्यास

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा पीएम श्री राधा कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रात:7:00 बजे से 12: 30 बजे प्रतिदिन विभिन्न कलाओं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें के दौरान जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा ताइक्वांडो आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें 50 से अधिक बालक एवं बालिका में भाग ले रहे हैं । जितेंद्र शर्मा विगत 20 साल से निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इसके साथ-साथ सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटीशियन, ताइक्वांडो आत्मरक्षा,पेंटिंग ,कंप्यूटर स्केटिंग, साज सज्जा नृत्य, इंटीरियर डेकोरेशन, अभिनय नाटक, वाद्य यंत्र, संगीत, सहित अनेक विधाओं का अभ्यास करवाया जा रहा है ।

Venue:

Duration

21-05-2025 to 03-06-2025

PARTICIPANTS

50

SERVICE HOURS

100

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Good Health and Wellbeing

Attached Files