Sikar

DIST. HQ. SIKAR
इको क्लब व स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाए पक्षियों के लिए परिंडे व छींके
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के सहयोग से पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के संभागीयो ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, पवन कुमार शर्मा सचिव पलसाना, देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया इरशाद,रोवर लखन के नेतृत्व में ग्रीष्मकाल में पक्षियों की सहायता के लिए पक्षियों को पानी पिलाने की दृष्टि से शहर में पड़े हुए बेकार साइकिल के टायर व तारों से 100 से अधिक परिण्डे तैयार किए । गज वर्ष जिले भर में स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यो ने 20000 से अधिक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए थे। इस बार भी विभिन्न जगह भामाशाहों के सहयोग से 25000 से अधिक पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं जाएंगे।
Venue: DIST. HQ. SIKAR