Sikar
DIST. HQ. SIKAR
एसडीएम दातारामगढ़ ने किया स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन
प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का सक्रिय संचालन करें सभी संस्था प्रधान -मोनिका सामोर
बनाथला 12 मई 2025
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ दांता के प्रशिक्षण स्थल बनाथला में डीएलएड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर 8 मई 2025 से 14 मई 2025 तक चल रहा है शिविर संचालक पी डी कुमावत व संचालिका परमेश्वरी चारण ने बताया कि मैडम मोनिका शामोर उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ ने आज दिनांक 12 मई 2025 को शिविर में ध्वजारोहण किया,
गाइड शिविर संचालिका श्रीमती परमेश्वरी चारण ने एसडीएम मैडम मोनिका सामोर को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया, ग्राम पंचायत बनाथला के सरपंच छीतर मल लोरा, दातारामगढ़ सी बी ई ओ हेमाराम वर्मा, प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा, एडीसी सुरेश कुमार शर्मा प्रिंसिपल बनाथला ने मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए उपखंड अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2025 फागुन मेला खाटू श्याम जी में स्काउट की सेवाएं उन्होंने अच्छी तरह से दी, जहां भी कोई सेवा का कार्य होता है स्काउट उसमें अग्रणी भूमिका अदा करते हैं प्रशासन व पुलिस के साथ मॉक ड्रिल में साथ रहना व कोरोना के दौरान सेवाए देना काबिले तारीफ है । सभी संस्था प्रधान विद्यालय में स्काउट गाइड लक्ष्मी जी का सक्रिय संचालन करें।
इस प्रशिक्षण स्थल पर आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के आवश्यकता महसूस करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी ही आपदा प्रबंधन का किट इस स्थान पर उपलब्ध करवाया जाएगा ,जिससे प्रशिक्षनार्थी ज्यादा से ज्यादा आपदा से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर सके और भविष्य में आने वाले संकट पर वह मदद कर सके, ग्राम पंचायत के सरपंच छीतरमल लोरा ने शाब्दिक अभिनंदन किया व हेमाराम वर्मा ने शिक्षा विभाग में स्काउट गतिविधियों से अवगत करवाया,प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया शिविर संभागीयो के साथ एक सामूहिक फोटोग्राफ में शामिल होकर के शिविरार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर सहायक सचिव फूल मोहम्मद, कोषाध्यक्ष छीतर मल वर्मा, लीडर ट्रेनर गिरधारी लाल डावर ,स्काउटर नारायण सिंह महला, डॉक्टर मोहन सिंह महला, तुलसीराम कुमावत और विनोद कुमार नरवर शिव सिंह राणा एडीसी हनुमान प्रसाद सिंघल, स्काउटर संजय कुमार रोहिल , रोवर पीतांबर लोरा और अंकित कुमावत उपस्थित रहे