Sikar

DIST. HQ. SIKAR
पृथ्वी को बचाना है तो प्रकृति को बचाना होगा। -मामराज शर्मा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार राजस्थान राज्य भारत सरकार जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मामराज शर्मा ने कहा कि पृथ्वी को बचाना है तो प्रकृति को बचाना होगा सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है इसका और गाइड सदस्य बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान स्काउट रोवर रेंजर इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड पदाधिकारी ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर से पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ जन चेतना रैली का आयोजन किया गया ।जिसको मामराज शर्मा बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट,प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड,
देवीलाल जाट सहायक सचिव सीकर, सुरेश कुमार नगर परिषद सीकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए
सांवली रोड से स्मृति वन पहुंचे। वहां पर 2 किलोमीटर परिक्षेत्र में श्रमदान कर कचरा पॉलिथीन प्लास्टिक बोतल गुटके के पाउच आदि एकत्र किये । पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया स्मृति वन के पर्यावरण केंद्र में संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और किस प्रकार से पृथ्वी को बचाया जा सकता है उस पर अपने वार्ता दी ।इसके बाद पर्यावरण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। वहां पर विभिन्न प्रकार की वनस्पति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद रैली स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब पर पहुंची वहां पर मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जिसमें विभिन्न प्रजाति के आक्सीजन बढ़ाने वाले पौधों का रोपण किया गया।परिंडे लगाए, परिण्डो के लिए साइकिल के पुराने टायर व तारों से वेस्ट से बेस्ट विधि से छींके तैयार किया । पोस्टर बनाए, इसके साथ ही पूरे जिले पर में स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने 400 से अधिक स्थानों पर विश्व प्रसिद्ध दिवस के अवसर पर पौधारोपण नारा लेखन निबंध भाषण परिंडे सजाना पृथ्वी बचाओ हस्ताक्षर अभियान क्विज प्रतियोगिता मानव श्रृंखला गीत ,कविता, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आदेश अनुसार राजकीय डॉक्टर बी आर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड में 22 अप्रैल 2025 को परिंदे लगाए गए जल भारी सफाई वृक्षारोपण का कार्य स्काउट मास्टर ओम प्रकाश रेगर के सानिध्य में इस अवसर पर छात्रावास की छात्रावास अधीक्षका श्रीमती प्रियंका चौधरी उपस्थिति में लखन बावरिया जितेंद्र राहुल रोवर स्काउट व स्काउट हेमंत अलवरिया कवि ओम अलवरिया अनिल गुलशन तिलकोस देवराज गंभीर नागेंद्र रोहित दीपांशु गौरव मीना सिद्धार्थ मीना कपिल सोनू सुनील शिवम ने भाग लिया
विश्व पृथ्वी दिवस मनाया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय स्काउट भवन फतेहपुर में प्रभारीवि सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ |इस अवसर पर सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की |प्रधानाचार्य राजकुमार माहिच,रशीद अली ने भी अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए पृथ्वी को बचाने की महती आवश्यकता बताई |अर्जुन लाल शर्मा स्काउटर ने पर्यावरण पर शानदार प्रेरक गीत प्रस्तुत किया | प्रचंड गर्मी में मूक पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे तथा चुग्गा पात्र लगाने का अभियान शुरू किया गया |इससे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी श्री चंद्रसिंह बिजारणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर बड़ा में स्काउटर आदित्य सक्सेना के मार्गदर्शन में स्काउट्स ने पोस्टर प्रतियोगिता,परिंडे बांधना,पौधों के थांवले बनाकर जल सेवा,पालिथीन को एकत्रित कर जलाया गया | इस अवसर पर सहायक सचिव ईश्वर सिंह नेहरा आदित्य सक्सेना,बनवारी लाल नेहरा,हंसराज पूनिया,संतोष चौधरी सहित अनेक अध्यापक/अध्यापिकाओं ने सहभागिता की |