Bundi

बून्दी मॉक ड्रिल
शाम 4:45 बजे गंभीर बेहोश मजदूरों को सीपीआर दिया, लेकिन सीपीआर देते समय सिविल डिफेंस व अन्य राहतकर्मियों ने भीड़ कर दी। ऐसे हालात में घायल को ज्यादा नुकसान हो सकता है। एक अधिकारी के निर्देश पर तुरंत इस गलती को सुधारा गया और फिर सही तरीके से सीपीआर दी गई। कैंटीन में आगजनी के बीच फंसे लोगों को दोमंजिला भवन से नीचे उतारना चैलेंज था। ऐसे में बचावकर्मियों ने रस्सी के जरिए – ऊपर फंसे लोगों को नीचे उतारा।
देर रात 11 बजे : बूंदी में ब्लैक आउट
बूंदी शहर में नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से देर रात 11 बजे ब्लैकआउट की घोषणा की गई। 2 मिनट तक तीन बार प्रशासन की ओर से सायरन बजाया गया। 11 बजते ही लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर अंधेरा कर दिया। रोड लाइटें भी बंद रही।
Venue: Silor road aadani factory bundiDuration
07-05-2025 to
07-05-2025
PARTICIPANTS
25
SERVICE HOURS
2
Activities Name
Better World Framework
MOP Activities
Good Health and Wellbeing