Bundi

पृथ्वी दिवस कार्यक्रम
बूंदी पृथ्वी दिवस पर ईश्वरी निवास में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बैठक हुई। आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड और द नाहर संस्था की ओर से कार्यक्रम हुआ। इस वर्ष की थीम हमारी शक्ति-हमारा ग्रह रही। अध्यक्षता द नाहर संस्था के संरक्षक वंशवर्धनसिंह ने की।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है। इसकी रक्षा करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देना हमारा कर्तव्य है। इस
दौरान पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। सीओ स्काउट सुरेंद्रकुमार मेहरड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम में परिंडे बांधे गए। इससे पहले उपवन संरक्षक कार्यालय, सीडीईओ कार्यालय, डीईओ, सीबीईओ कार्यालय, महात्मा गांधी देवपुरा स्कूल और राजकीय प्राथमिक स्कूल नीम का चौहट्टा परिसर में भी परिंडे लगाए गए। गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए इन परिंडों में नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी कार्यालयों के कर्मचारियों नेली।
Venue: DHQ BUNDI