Bundi

कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में मनाया तंबाकू निषेध दिवस
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विधालय देवपुरा में कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया।
सी ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेद दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हुकुमचंद जाजोरिया सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, बूंदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मकुमारी संस्था से अल्का जी एवं सोनम जी ने की। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं को तंबाकू के दुष्परिणाम से अवगत करवाया गया। साथ ही छात्रों को व्यस्त दिनचर्या के बारे में जानकारी प्रदान की गई। हमें प्रतिदिन अपने आपको व्यस्त रखते हुए ध्यान, योग आदि को अपने जीवन में महत्त्व देना चाइये हमें खुद को और अपने परिवेश को तंबाकू मुक्त बनाना होगा ताकि हम एक स्वस्थ परिवेश का निर्माण कर सके। इस अवसर पर निबंध लेखन, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सी ओ गाइड श्रीमती मधु कुमारी ने सभी छात्रों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलवाई। सी ओ स्काउट श्री सुरेंद्र मेहराडा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री रामलाल मेघवाल, रतन लाल बैरवा, शिवचरण शर्मा, पल्लवी गर्ग, प्रीति सिहर, मीना बैरवा, पोखर लाल सैनी, श्याम सुन्दर प्रजापत, ललिता गौड़ आदि उपस्थित रहें।