Bundi

शिविर में सीखे मूल्यों को जीवन मे अपनाना ही शिविर की सार्थकता- चंद्रप्रकाश राठौर
SCOUT BUNDI
Attachments
Thu, May 22, 1:45 PM (11 days ago)
to dainik, Riyaz, matrabhuminews, Bundi, dainiknavajyoti, dainikbhasker, bundi
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वावधान में संचालित कौशल एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर,महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, देवपुरा में आज दिनांक 22/05/2025 को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया। सी ओ स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रप्रकाश राठौर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी ने की। श्री राठौर ने शिविर में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को जैव विविधता के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखना होगा। हमें जीवों व पेड़ पौधों की रक्षा करने हेतु संकल्पबद्ध होना होगा। प्रकृति के सभी घटक पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सी ओ स्काउट सुरेंद्र मेहरडा द्वारा श्री राठौर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सी ओ गाइड मधु कुमारी, रामलाल मेघवाल, रतन लाल बैरवा, शिवचरण शर्मा, पल्लवी गर्ग, प्रीति राव, हेमलता गुरबाणी पूजा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Venue: MGGS DEVPURA BUNDI