Sikar
DIST. HQ. SIKAR
रक्तदान शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सीकर के सहायक सचिव देवीलाल जाट के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पिपराली रोड स्थित भारत होम्योपैथिक हॉस्पिटल पर किया गया। शिविर में अनेक रोगों का इलाज डॉक्टर हितेश चाहर(होम्योपैथिक विशेषज्ञ) द्वारा किया गया।शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा सेवा संस्थान के बच्चों को फल वितरण किया गया व कामधेनु गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया। इस अवसर पर सीओ बसन्त लाटा जी सचिव महेंद्र पारीक व स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने देवीलाल जाट को बधाई दी।देवीलाल जाट ने प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर भारत होम्योपैथिक हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर झाबर एचरा ने सभी को बधाई दी व रक्तदान का महत्व समझाया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
Venue: BHARAT MEDICOL SIKAR