Sikar


DIST. HQ. SIKAR

सुभाषचंद्र नेहरा की स्मृति में स्काउट गाइड मुख्यालय फतेहपुर में किया पौधारोपण

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ फतेहपुर के सम्मानित आजीवन सदस्य एवं स्काउटर स्वर्गीय सुभाषचंद्र नेहरा की स्मृति में प्रधान इस्लाम खान की अगुवाई में समाज सेवी महावीर प्रसाद भोजदेशर तथा व्यवसायी रिछपाल जांगिड के सानिध्य में स्थानीय संघ मुख्यालय प्रांगण में पौधारोपण करते हुए 35 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुनीत कार्य किया |पर्यावरण चिंतक एवं गाइडर भारतीय शिक्षा संस्थान की सचिव डा०शबनम भारतीय की प्रेरणा एवं सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया|इस अवसर पर समाज सेवी महावीर प्रसाद भोजदेशर तथा व्यवसायी रिछपाल जांगिड ने स्काउट आंदोलन में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए आजीवन सदस्य बने |इस कार्यक्रम में स्काउटर अर्जुन लाल शर्मा,सुभाष चंद्र,सुनील कुमार धनराज महर्षि,फारुख अली,सीताराम सैनी,ईश्वर सिंह नेहरा सहित राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के अनेक शिक्षकों का शानदार सहयोग रहा |कार्यक्रम के अंत में मोतीराम महिचा प्रीएएलटी स्काउटर ने सभी का आभार प्रकट किया |

Venue:

Duration

06-07-2025 to 07-07-2025

PARTICIPANTS

20

SERVICE HOURS

100

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Life on Land