Sikar


DIST. HQ. SIKAR

तपती धूप में रेलवे स्टेशन सीकर पर 4000 रेल यात्रियों को पिलाई रसना व ठंडा जल

तपती धूप एवं भीषण गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब सीकर सनराइज एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा आज रेलवे स्टेशन पर लगभग 4000 से अधिक राहगीरों एवं यात्रियों को शीतल रसना एवं जल सेवा की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन सुगनचंद कुमावत ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन डॉ संपति मिश्रा एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ एन डी मिश्रा के आर्थिक सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन सुगनचंद कुमावत, एम जे एफ लायन डॉ संपति मिश्रा,सी ए रविन्द्र शर्मा,अरुणा कुमावत,अर्चना शर्मा,खुशी, एना,बसंत लाटा सीओ स्काउट,महेन्द्र पारीक,मनोहर लाल स्काउट मास्टर,मुरलीधर,पुरूषोतम सुरोलिया,हरिओम लाटा जल सेवा संचालक,स्काउट्स आदि उपस्थित रहे।

Venue:

Duration

07-06-2025 to 13-06-2025

PARTICIPANTS

30

SERVICE HOURS

200

Activities Name

Scouting and Humanitarian Action

MOP Activities

Life on Land