Bundi


राहगीरों के लिए जल सेवा आरम्भ

बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ की ओर से पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर शीतल पेय जल सेवा शुरू की गई। बढ़ते तापमान को देखते हुए यह सेवा आमजन, राहगीरों और सब्जी विक्रेताओं के लिए शुरू की गई है।

संघ सचिव और पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सतीशकुमार जोशी ने बताया कि जल सेवा सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दी जाएगी। स्काउट गाइड के नियमित सभा 4 में व्य कुमावत देश स्तरीय सुबह 9 बजे – स्कूल में ठन के नए यानपूर्व समीक्षा, कायों पर एगी। साथ
कैंपर यह सेवा देंगे। जल प्याऊ सेवा का शुभारंभ स्थानीय संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम, सीओ स्काउट सुरेंद्रकुमार मेहरडा और सीओ गाइड मधुकुमारी की ओर से कराया। संयुक्त सचिव डॉ. सर्वेश तिवारी, संगठन के आजीवन सदस्य नरेंद्र गौतम, अग्रज दल सदस्य हंसराज चौधरी और श्याम प्रजापत शामिल रहे। बसस्टैंड पर मृदुल अग्रज सेवा दल के वरिष्ठ स्काउट सदस्य रात्रिकालीन जन सेवा भी नियमित रूप से दे रहे हैं।

Venue:

Duration

02-05-2025 to 02-05-2025

PARTICIPANTS

8

SERVICE HOURS

10

Activities Name

Adults in Scouting

MOP Activities

Clean Water and Sanitation